लगातार नाखून चबाने से नाखूनों के आसपास खून बहने और नाखूनों के न बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रिंकी कपूर के अनुसार, इस आदत से बैक्टीरिया, फंगस और वायरस के लिए पनपने की जगह बन जाती है जिससे शरीर में इन्फेक्शन हो सकता है। उन्होंने कहा, "यह दांतों, मसूड़ों को भी नुकसान पहुंचाता है।"
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
07:20 am on
Tuesday, 16 December, 2025